बच्चों के बीच हुए झगड़े में फुटे बडों के सिर, आधा दर्जन लोग घायल

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
ग्रेटर नोएडा
Report-Vikram Pandey
बच्चों के बीच हुए झगड़े में फुटे बडों के सिर, आधा दर्जन लोग घायल
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी के कस्बे में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद दो पक्षों के परिवार वाले आपस में भिड़ गए, जिस के बाद हुई कहासुनी और मारपीट हुई ने दंगे का रुप अख्तियार कर लिया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पथराव होना शुरु हो गया. पथराव में आधे दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. और दंगा कर रहे दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
सड़कों पर बिखरे पत्थर और लोगों की धरपकड़ करती पुलिस यह नजारा है ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे घनश्याम रोड का जहां देर रात एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था उसकी वाइफ से एक बच्चे को हल्की सी टक्कर लग गई इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती नहीं जो देखते देखते मारपीट में बदल गई इसके बाद दोनों पक्ष के और से बड़े लोग मौके पर पहुंच गए और यह कहां सुनी पहले मारपीट फिर पथराव में बदल गई और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई इस पत्थरबाजी से वहां से गुजर रहे राहगीरों समय आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इस उपद्रव की सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस के साथ-साथ मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पथराव में घायल हो गए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को दादरी के सीएससी में भर्ती कराया गया है. एडीशनल डीसीपी विशाल पाँडे ने बताया कि पुलिस ने मौके से पथराव कर रहे और मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. एडीशनल डीसीपी कहना है कि जी उपद्रव कर रहे थे उनके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
Comments