आखिरकार महेशगंज पुलिस कब करेगी आरोपियो की गिरफ़्तारी

PPN News
आखिरकार महेशगंज पुलिस कब करेगी आरोपियो की गिरफ़्तारी
प्रतापगढ़, ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
महेशगंज थाना अन्तर्गत पूरे रेवतीराम ( राम नगर ) मे रहने वाले अशोक कुमार शुक्ल दो अगस्त दो हजार बीस को पडोसी से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद पडोसी और पट्टीदार कमलेश शुक्ल और रामकृष्ण शुक्ल के द्वारा जमकर अशोक और उसके परिवारजन को बहुत ज्यादा मारापीटा गया।
जिसके बाद अशोक शुक्ल की हालत गम्भीर हो गयी, उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल मे गम्भीर हालत मे भर्ती कराया गया। 31 अगस्त को अशोक कुमार की मौत हो गयी। उसके बाद महेशगंज पुलिस द्वारा धारा 304,323,504,506 मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अब तक एक भी मुल्जिम को महेशगंज पुलिस पकड नहीं सकी है। पीड़ित परिवार लगातार पुलिस वालों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
अभी 8 सितम्बर को पीड़ित परिवार ने एसपी अनुराग आर्य से मुलाकत कर एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया कि अब तक इस मामले मे किसी महेशगंज पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन इस प्रार्थना पत्र का भी कोई असर पुलिस के उपर नहीं पडा। आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, पीड़ित परिवार डरा-सहमा है।
सबसे बडा सवाल यह है कि महेशगंज पुलिस गैर इरादतन हत्या के मुलजिम को क्यों नही पकड रही है? कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी । क्या फिर किसी बडी घटना का इंतजार कर रही है महेशगंज पुलिस।
Comments