आईएफ एफडीसी कृषक सेवा केन्द्र मे अज्ञात चोरो ने खाद की बोरिया ताला तोड कर ले उडे

आईएफ एफडीसी कृषक सेवा केन्द्र मे अज्ञात चोरो ने खाद की बोरिया ताला तोड कर ले उडे
महराजगंज/रायबरेली: थाना क्षेत्र के सलेथू स्थित सूरदास कुटी चौराहे पर आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र सलेथू के गोदाम में रखी कीटनाशक दवाएं व यूरिया डीएपी खाद की बोरियों को अज्ञात चोर गोदाम से ताला तोड़कर पार कर ले गए। गोदाम संचालक ने इसकी सूचना कोतवाली महराजगंज में देकर प्रथम सूचना दर्ज करने की बात कही है।
आपको बता दें कि, महराजगंज थाना क्षेत्र के बछरावां रोड पर स्थित सूरदास कुटी चौराहे पर आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र सलेथू के गोदाम में रखी खरपतवार नाशक कीटनाशक दवाएं व यूरिया खाद को अज्ञात चोर रात के अंधेरे में कोहरे का फायदा उठाकर गोदाम का ताला तोड़कर पार कर ले गए। कृषक सेवा केंद्र के मालिक अखिलेश तिवारी जब रोज की तरह सुबह अपनी दुकान खोलने गए, तो वहां पर गोदाम का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। बाद में आसपास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए।
उसके बाद दुकान के मालिक ने स्थानीय कोतवाली पुलिस व डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी शरद कुमार का कहना है कि, मामला संज्ञान में आया है पुलिस को मौके पर भेजा गया है, जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा।
Comments