करेली पुलिस ने 60 पेटी नशीली सिरप के साथ 2 लोगो को पकड़ा

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
Report, Husain Naqvi
करेली पुलिस ने 60 पेटी नशीली सिरप के साथ 2 लोगो को पकड़ा, 60 पेटियों में 9600 शीशियां बरामद
प्रयागराज:करैली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने करेलाबाग बालू मंडी से नशीली कफ सिरप के साथ दो अभियुक्तों को उस समय गिरफ्तार किया जब महेन्द्रा पिक में नशीली कफ सिरप की खेप लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करेली करेलाबाग के सूरज रविदास और मीरापुर के प्रवीन श्रीवास्तव इन लोगो के कब्जे से महेन्द्रा पिक अप MP 17 G में 60 कार्टून मे ESKUF कफ सीरप, कुल 9600 शीशी बरामद किये गये।
Comments