सीतापुर के 6 लुटेरों को क्राइम ब्राँच तथा थाना लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
रिपोर्ट, सर्वेश आबिदी
सीतापुर के 6 लुटेरों को क्राइम ब्राँच तथा थाना ठाकुरगँज,लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ सीतापुर से फरार शातिर चोरों कि गिरहो को थाना ठाकुरगंज पुलिस व क्राइम ब्राँच की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया। सीतापुर से लखनऊ तक पुलिस के नाक मे दम बने इन शातिर चोरों ने अब तक के 30 से अधिक चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है।
इनका इरादा लखनऊ मे भी किसी बड़ी वारदात को अन्जाम देने का था। सही समय पर मुखबिर द्वारा मिली सूचना के अनुसार थाना ठाकुरगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने इन्हें कोई भी घटना को अन्जाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी शातिर चोर एक धनीबन्द कमरे में किसी लूट की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गये इन चोरो के पास से 6 लाख से अधिक रुपये के सोने,चांदी,चोरी की एक कार तथा 2 लाख 30 हजार रुपये कि नक़दी बरामद किया है। हालांकि इस गैंग का एक साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। उसकी तलाश में पुलिस बराबर दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार ये सभी शातिर चोर मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हैं जिनके विरूद्ध सीतापुर से लेकर लखनऊ के कई थानों में लूट के मामले दर्ज है। ये इतनी जगहों पर लूट को अंजाम दे चुके है कि इन्हें भी नहीं मालूम कि कहाँ कहाँ लूट की है। हालांकि अभीतक के पूछताछ में 30 से अधिक जगहों पर लूट की बात कबूली है। पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर इन चोरों से पूछताछ कर रही है तथा इनके फरार साथी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Comments