20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक कुंतल महुआ को नष्ट कराया

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 20 नवंबर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
तेज तर्रार चायल चौकी इंचार्ज ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक कुंतल महुआ को नष्ट कराया
कौशांबी-चायल- पिपरी थाना के चायल कस्बा के गांधीनगर वार्ड में गुरुवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब के साथ भारी मात्रा में लहन बरामद कर लिया। टीम ने मौके से एक महिला को भी दबोच लिया .
चौकी इंचार्ज चायल रश्मि अग्निहोत्री को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा चायल के वार्ड गांधीनगर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है।
उपनिरीक्षक ने मयहमराही राम कुमार गुप्ता, संदीप यादव और प्रकाश गुप्ता के साथ गांधीनगर वार्ड में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने गीता देवी पत्नी कल्लू को दबोच लिया। घर की तलाशी के दौरान करीब एक कुंतल महुआ का लहन नष्ट कराते हुए 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर लिया।पूछताछ के दौरान महिला ने शराब बेचने की बात कुबूल की। चौकी इंचार्ज की इस कार्यवाही से कच्ची शराब बनाने वालो में हड़कंप मच गया ।पकड़ी गई महिला को पुलिस ने लिखापढ़ी कर मुचलके पर छोड़ दिया।
Comments