यूपी में माफिया अब पत्रकारों को बना रहे निशाना, सरकार मौन -आफताब

यूपी में माफिया अब पत्रकारों को बना रहे निशाना, सरकार मौन -आफताब

Prakash Prabhaw News

यूपी में माफिया अब पत्रकारों को बना रहे निशाना, सरकार मौन -आफताब


मृतक परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे सरकार

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

गोरखपुर । 

समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में पुरानी असुरन चुंगी कैंप कार्यालय पर पत्रकार हत्या को लेकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया आफताब अहमद ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यूपी में माफिया पत्रकारों की हत्या कर रहे है। यूपी में भाजपा सरकार पत्रकारों पर सच दिखाने के चलते मुकदमा कर रहे हैं। उन्नाव मैं दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दिया जा रहा है। सरकार क्यों खामोश बैठी है। कहां की पत्रकार की उन्नाव- दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने साथी संग बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज जाते समय पत्रकार पर छह गोलियां दागीं। दो गोलियां सिर में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक चला रहे साथी ने भागकर जान बचाई। पुलिस को मौके से छह कारतूस व कई खोखे भी मिले हैं। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोनी रोड झंडा चौराहा निवासी 28 वर्षीय शुभममणि त्रिपाठी की घर के नीचे मोबाइल शॉप है। वह कानपुर से प्रकाशित एक  दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि भी थे। बीते करीब दो माह से कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों व अवैध निर्माणों की शिकायत अधिकारियों से कर रहे थे। अगर प्रशासन इनकी बात सुनी होती तो आज उनकी हत्या नहीं हुई होती तत्काल जो दोषी है उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हो और उनके परिवार वालों को 25 लाख रूपए मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार वालों को सरकारी नौकरी दे दिया जाए 2 मिनट मौन रखकर सत सत नमन, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर विनोद यादव, हनी मौर्य, रौनक श्रीवास्तव, अनूप यादव, इम्तियाज अहमद, आशुतोष गुप्ता, मृत्युंजय यादव बिट्टू ,इमामुद्दीन अहमद, बिरजू कुमार गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *