दिवार गिरने से माता पिता की मौत, तीन बच्चे हुए घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 June, 2020 20:35
- 3975

Prakash Prabhaw News
दिवार गिरने से माता पिता की मौत, तीन बच्चे हुए घायल
मामला कलान के ग्राम झकरौली के निवासी कल्लू और उसकी पत्नी अपने तीन बच्चे जिसमें आकाश 12. वर्ष 10. शिखा पुत्री 8.अर्पित के साथ घर में खाना खाते थे बाकी बेटी खुशबू के साथ बच्चे बाहर थे इसी बीच घरमे दिवार गिरी जिससे कल्लू और उसकी पत्नी अनीता और तीन बच्चे दबगये शोर शराबा सुनकर लोग आय लेकिन इसी बीच अनीता दम तोड़ चूकी थी और कल्लू और तीन घायल बच्चों को लाया गया अस्पताल लेकिन अस्पताल आते आते कल्लू ने भी साथ छोड़ा बच्चों का और दूनिया से चल बसा बच्चे ज़िन्दगी और मौत के बीच ज़िला अस्पताल में जंग लड़ रहे है।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
Comments