दलित के ऊपर किया जबरन जान लेवा हमला।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 May, 2020 22:09
- 2417

*प्रकाश प्रभाव न्यूज़ कौशाम्बी*
21 मई 2020
*राहुल यादव नेवादा पिपरी*
*सराय अकिल कौशाम्बी*
दलित के ऊपर किया जबरन जान लेवा हमला।
सराय अकिल केअमिरसा डहिया
रविंद_कुमार s/o मिश्री_लाल_पासी जो कि अमिरसा में रहता है उसकी पुरानी रंजिश के चलते मारा गया।
आज उसको सिर्फ इस लिए मारा गया कि वह सड़क किनारे बैठा था और यह लाँछन लगाया गया कि वह उसके घर के सामने #बेटी को #गंदी निगाह से देख रहा था।इसी का बहना पाकर उस को बहुत बुरी तरह से तीन चार लोग मिल कर रोड़ पर घसीट घसीट कर मारे। वो किसी तरह अपनी जान बचा कर मौके से भाग गया । अब उसको बोला जा रहा है अगर कही इसकी शिकायत करने पर इसको जान से मरने की धमकी दिया जा रहा है।
Comments