थाना ठाकुरगंज के गढ़ीपीरखा वार्ड में एक और व्यक्ति ने लगाई फाँसी
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 12 May, 2020 18:51
 - 3930
 
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
थाना ठाकुरगंज के गढ़ीपीरखा वार्ड में एक और व्यक्ति ने लगाई फाँसी
गढ़ीपीरखा वार्ड के रज्जबगंज इलाके में एक युवक ने लगाई फाँसी। कन्हैया नाम के युवक ने लगी फाँसी। युवक लाइट का काम करता था। कुछ दिन पूर्व BJP नेता महेंद्र राजपूत के भाई ने वीरेन्द्र राजपूत ने लगाई थी फाँसी । वीरेन्द्र राजपूत के दो मकान पहले रहता था कन्हैया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
अवैध संबंधों के शक में जताई जा रही आत्महत्या की आशंका। मिर्तक के 15 और 10 साल के हैं पुत्र। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा। थाना ठाकुरगंज छेत्र का मामला।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments