ट्राईरन पर ही दिखे बिना मास्क के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 January, 2021 21:30
- 742

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 11,2021
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
ट्राईरन पर ही दिखे बिना मास्क के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्राई रन के दौरान बिना मास्क के मिले मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ सुनील कुमार सिंह जो कि मूरतगंज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है ये साहब को देखिए जैसे कोरोना का कोई डर ही नही और दूसरों मेगाफोन के द्वारा ज्ञान दिया जाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रवेश करते ही सुनाई देगा कि बिना मास्क के प्रवेश करना वर्जित है और इनको देखिए खुद कानून न पालन करने वाले क्या दुसरो को मास्क पालन करवा पाएंगे आखिर देखिए जैसे कोई फ़िल्म की शूटिंग में खड़े है या कोई फोटोग्राफी हो रही क्यो बिना मास्क के दिखे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी क्या इनके लिए कोई अलग से कानून व्यवस्था है क्योकि कुछ तो शोशल डिस्टेंसिंग में दिखे पर कुछ तो फ़ोटो के चक्कर मे शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते कैमरे में कैद हुए
Comments