सोशल डिस्टेंसिंह का पालन ना करने पर मुकदमा दर्ज करने गए प्रधान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 April, 2020 07:36
- 3659

PRAKASH prabhaw news
प्रधान ने दर्ज कराया सोशल डिस्टेंसिंह का पालन ना करने पर मुकदमा
Report --- आरिफ़ मूसंरी
लखनऊ --
लखनऊ लांक डाउन के चलते क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंह का कड़ाई से पालन कराने के लिए निगोहां थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को गांवों में सक्रियता बनाए रखने के लिए भ्रमण करते रहते हैं
तथा कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी लोगों को दे रहे हैं। तथा समाज सेवियों के माध्यम से गांव के गरीब परिवारों को आटा, चावल,दाल, सब्जी,तेल आदि का वितरण भी कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
तथा क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार लांक डाउन के तहत भूखा न रहे इस पर भी निरंतर सक्रियता बनाए हुए हैं।
वही थाना क्षेत्र के गांव बरवलिया में लांक डाउन का उलंघन करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।क्राइम इंस्पेक्टर
के अनुसार ने थाना क्षेत्र के गांव बरवलिया में राशन वितरण के दौरान सोशल डिसटैंसिग का पालन न करने पर तथा लांक डाउन का अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध प्रधान ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 121/ 2020 धारा 188 ,269 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है।ग्राम बरवलिया थाना निगोहा के ग्राम प्रधान उमेश कुमार द्वारा राशन वितरण के दौरान लॉक डाउन का पालन न करते हुए रोग संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने पर चंदन पुत्र रति पाल ,रमेश पुत्र मंगल तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
उक्त जानकारी देते हुए क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
तथा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments