सड़क हादसे में मेजा के पांच लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 June, 2020 19:08
- 3581

PRAKASH Prabhaw NEWS
Report -- Alopi Shankar sharam
सड़क हादसे में मेजा के पांच लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
प्रयागराज / मेजा
प्रयागराज: शनिवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है।
महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।
घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई। फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर इलाके में हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था।
आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार इस ट्रक से टकरा गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई, और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे।
मृतकों में रविनेश पांडेय (45) पुत्र अखिलेश पांडेय, रूबी (42) पत्नी रविनेशं पांडेय, लक्ष्य पांडेय (4) पुत्र रवीनेश, केशव पांडेय (17) पुत्र सतेंद्र पांडेय व नंदनी पांडेय (7) पुत्री सतेंद्र पांडेय निवासी गोसौरा थाना मेजा इलाहाबाद है.
जबकि प्रियंका पांडेय पत्नी सतेंद्र घायल है।
Comments