मिर्जापुर के नटवा में मुशहरान बस्ती की पास की सड़क की हालत खराब
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 10:57
- 2296

प्रकाश प्रभाव न्यूज...
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के नटवा में मुशहरान बस्ती की पास की सड़क की हालत खराब
मिर्जापुर जिले के नटवा स्थित मुशहरान बस्ती के समीप की सड़क पर हमेशा नाले का कचरा पानी बहता रहता है। ऐसे में बरसात होने स्थिति और खराब हो जाती है ।लोगो को पैदल आने जाने में समस्या होती है । जहा पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मिर्जापुर की नगर पालिका का ध्यान ऐसी सड़कों पर नहीं है । जहा इतनी गंदगी है । इस वार्ड के सभासद श्री राजेश पाण्डेय जी है। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता । ऐसे में स्थानीय लोग बहुत परेशान है । कोई सुनवाई नहीं हो रही है । इस प्रकार की गंदगी से कई बीमारी फैलने कि संभावना है ।
Comments