आबरू का बदला लिया मौत से

आबरू का बदला लिया मौत से

crime news apradh samachar

PPN NEWS

गोरखपुर

21/1/2022

आबरू का बदला लिया मौत से,  गोली मार उतारा मौत के घाट 


आबरू का बदला मौत, गोलीमार दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, पिता बन गया हत्यारा, बेटी की आबरू लूटने वाले आरोपी को दिनदहाड़े दीवानी कचहरी में मौत के घाट उतार देने वाले बाप ने किया सरेंडर, कैंट थाना क्षेत्र के  दीवानी कचहरी मैं आज दिनदहड़े बेटी के बाप ने बेटी की आबरू का ले लिया बदला।

 
गोरखपुर में दीवानी कचहरी के बाहर गोली मारकर फरियादी की हत्या, गोरखपुर में दिनदहाड़े दीवानी कचहरी के गेट पर बदमाशों ने फरियादी की गोली मारकर हत्या कर दी। फरियादी बिहार का निवासी था और अपने अधिवक्ता से मिलने दीवानी कचहरी आया था। वह बड़हलगंज कोतवाली में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अभियुक्त था।

कचहरी गेट पर हुई इस दुस्साहसिक घटना से अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि एक मौके से भागने में सफल हो गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित बिभीपुरा निवासी ताहिर हुसैन का बेटा दिलशाद हुसैन बड़हलगंज कोतवाली में दर्ज बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अभियुक्त था। उसकी एडीजे कोर्ट में आज तारीख थी। तारीख के सिलसिले में ही वह अपने अधिवक्ता शंकर शरण शुक्ला से मिलने आया था।

करीब सवा एक बजे वह अपने अधिवक्ता से मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आ रहा था कि इसी बीच दीवानी कचहरी के मेन गेट पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बगल में स्थित चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए। दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश दो की संख्या में बताए जा रहे हैं। एक को लोगों ने पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल रहा। युवक पीड़ित लड़की का पिता बताया जा रहा है। मौके से पिस्टल भी बरामद हुआ है ।


आपको बतादे, कि बड़हलगंज के रहने वाले भागीरथी निशाद की बेटी के साथ मुजफ्फरपुर का रहने वाले मृतक ने दुष्कर्म किया था, जो की जमानत पर छूटा हुआ था, और अपनी तारीख देखने आया था, लेकिन एक बाप के दिल में जल रही बदले की आग में आज वह स्वाहा हो गया और पिता ने उसे मौत के घाट उतार कर अपने बदले को पूरा कर लिया।

फिलहाल एडीजी की माने तो इस पूरे मामले की जांच की जाएगी, और जिस भी गेट से वह असलहा लेकर गया है उस गेट के पास के सुरक्षाकर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी ।


चुनावी माहौल में कचहरी मेन गेट पर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी मौके पर पहुंच गएऔर मामले की तफ्तीश में जुट गई।

इस पूरे मामले में अधिवक्ताओं की नाराजगी का सामना पुलिस के अधिकारियो को करना पड़ा, भले ही इस घटना ने पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती जरूर दे दी है लेकिन एक बाप ने अपनी बेटी के दुष्कर्म के आरोपी को दिनदहाड़े गोली मारकर अपने बदले को पूरा कर लिया है ।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *