*एसपी ने गुरूवार को दोपहर बाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।*

*एसपी ने गुरूवार को दोपहर बाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।*

*एसपी ने गुरूवार को दोपहर बाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।*

ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा (राहुल मिश्रा)


प्रतापगढ़। नवागान्तुक कप्तान अनुराग आर्य के कोतवाली मे घंटो जमा होने व फरियादियो से सीधे रूबरू होने को लेकर पुलिसकर्मियो मे हडकंप दिखा। एसपी अनुराग आर्य अचानक कोतवाली आ धमके। उनकी नजर सबसे पहले कोतवाली मे शिकायत पंजिका पर पड़ी। कप्तान ने दो शिकायतकर्ताओ से सीधे फोन मिलाकर समस्याओ के निस्तारण को लेकर पुलिस कार्रवाई की पडताल शुरू की। इसे देख बगल मे खडे कोतवाल तथा सीओ की घिघ्घी बंध गई दिखी। इसके बाद एसपी सीधे कार्यालय पहुंचे। यहां अभिलेखीय निरीक्षण करते हुए इनामिया बदमाशो तथा हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ होने वाले पुलिस कार्रवाई की नब्ज टटोला। एसपी ने मातहतो से इनामिया बदमाशो के घर दबिश के बाबत जब आरोपियो के घर के रंग तक के सवाल पूछने शुरू किये तो पुलिसकर्मियो को पसीने से तर बतर देखा गया। एसपी ने कोतवाली परिसर का भी निरीक्षण कर साफ सफाई को लेकर मातहतो को फटकार लगाई। अचानक पुलिस कप्तान कोतवाली गेट तक पैदल आ धमके। रास्ते मे फरियादियो से एसपी रूबरू होने लगे। हत्या के प्रयास के मुकदमे के एक चुटहिल को देख एसपी ने घटना की पडताल शुरू की। इस पर जब एसपी ने कोतवाल राकेश भारती से दर्ज मुकदमे मे धाराओ की जानकारी ली तो सीआरपीसी की कई धाराओ के बाबत भी सवाल जबाब करने लगे। इस पर कोतवाल राकेश भारती तथा कार्यवाहक कोतवाल सुरेन्द्र नाथ निरूत्तर दिखे। कप्तान ने मातहतो से कहा कि फरियादियो व पीडितो की समस्याओ का समाधान उनकी संतुष्टि ही है। उन्होने कहा कि थाने स्तर पर सही सुनवाई शुरू की जाय ताकि अनावश्यक पीडित को जिला मुख्यालय का चक्कर न काटना पड़े। नये कप्तान ने अपराध नियंत्रण को लेकर मातहतो को कदम कदम पर कडी चेतावनी भी दी। एसपी के रूख को देखकर मातहत भी हलाकान दिखे। कप्तान के पहले निरीक्षण मे लगी क्लास मे कोतवाली लगभग फिसडडी दिखी। निरीक्षण के दौरान सीओ जगमोहन यादव भी मौजूद रहे। कप्तान के जिला मुख्यालय कूच करने के बाद मातहतो ने राहत की सांस ली। इधर निरीक्षण के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश के साथ अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर वकीलों की समस्याओं से भी अवगत कराया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *