पत्रकार के निधन व पत्रकार की मां के निधन पर शोक सभा का आयोजन।
- Posted By: Anil Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 January, 2025 20:49
- 526

पत्रकार के निधन व पत्रकार की मां के निधन पर शोक सभा का आयोजन।
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को पत्रकार के निधन व पत्रकार की मां के निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। इस दौरान शोक सभा की अध्यक्षता न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष ने किया। इस दौरान शोक सभा में प्रेस क्लब व इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उपजा न्यूज रिपोर्ट क्लब भारतीय पत्रकार संघ आदि संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल हुए।
जनपद मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार व न्यू प्रेस क्लब के उपध्यक्ष सतीश नामदेव का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है। जिसे लेकर मंगलवार को जिलापंचायत सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पत्राकारों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल ने कहा कि सतीश नामदेव अच्छे पत्रकारों में थे, उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार समाज में अपूर्ण क्षति हुई है। सतीश नामदेव ने विभिन्न संस्थानों में काम किए है, वह लगभग 20 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि सतीश नामदेव पत्रकार के निधन से सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई है। उन्होने कहा कि इस समय पत्रकारों के ऊपर कहर बरप रहा है। एक माह में कई पत्रकारों के साथ घटनाएं हो चुकी है, उन्होने कहा कि पत्रकार साथी अजय की मां का निधन हो गया है। इस दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया के अध्यक्ष अली मुक्तदा ने कहा कि पत्रकार सतीश नामदेव के निधन से पत्रकार समाज ने अच्छा पत्रकार खो दिया है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि सतीश नामदेव के निधन से सभी पत्रकारों में शोक की लहर है, सतीश नामदेव पत्रकारिता से ही अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे, सभी पत्रकार एकजुट होकर मृतक सतीश नामदेव के परिवार की जिस प्रकार से सहयोग कर सकते है, अवश्य सहयोग करे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अशोक केशरवानी,सुशील मिश्रा बबलू राकेश केशरवानी राकेश सोनकर संजीत कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ध्यान सिंह, अमीत शुक्ल, पवन मिश्र महेन्द्र शुक्ल, रवीन्द्र अग्रहरि, मथुरा प्रसाद, धारा यादव, संजय मिश्र, करन सिंह यादव, इंतजार रिजवरी, अखिलेश गौतम, अनिरूद्ध पाण्डेय, अलोक यादव, नवसेब अहमद, नावेद, पंकज, प्रसिद्ध मिश्र, जिया रिजयी, मेराज मंसूर, विपुल तित्रारी सुधरी कश्यप, विवेक मिश्र, श्रवण तिवारी, अरविंद राणा आशीष पाण्डेय, डब्बू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments