पीसीएस अधिकारी के पिता का आरोप- मेरी बेटी की हत्या कर उसे पंखे से लटकाया गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 09:41
- 1874

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
पीसीएस अधिकारी के पिता का आरोप- मेरी बेटी की हत्या कर उसे पंखे से लटकाया गया
बलिया। पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी की मौत के मामले में आया नया मोड़। बलिया पहुंचे पिता जय ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती उसे मारकर पंखे से लटकाया गया है।
पीसीएस अधिकारी के पिता का पुलिस पर आरोप, आत्महत्या वाले कमरे में मुझे नही जाने दिया। मौके पर जाने से रोका, सिर्फ डेड बॉडी दिखाई गई। पुलिस भले आत्महत्या कहे मेरी बेटी की हत्या कर पंखे से लटकाया गया है शव।अधिकारी-ठेकेदार बिना काम के कराना चाहते थे पेमेंट। साजिश कर मेरी बेटी के ड्राइवर को भी हटा दिया गया था। बताते चलें कि मनियार नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी का शव कल रात उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था।
Comments