पहली बारिश में गिरी कच्ची दीवाल,अधेड़ की मौत,13वर्षीय बालिका घायल।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 June, 2020 12:02
- 2659

प्रकाश प्रभाव न्यूज
पहली बारिश में गिरी कच्ची दीवाल,अधेड़ की मौत,13वर्षीय बालिका घायल।
अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र के पिसियावां मजरे बनभरिया गाँव में पहली ही बारिश में घर की कच्ची दीवार ढहने से पिता-पुत्री उसकी चपेट में आ गए।रतीपाल पुत्र मालिक दीन उम्र लगभग 45 की मौत हो गई,साथ ही मृतक की 13 वर्षीय पुत्री सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को मलबे से निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेखपाल व तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शासन को भेजी रिपोर्ट।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
Comments