लखनऊ में ऑनलाइन ठगी का नया मामला आया सामने
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 05:31
- 3112

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुफियान
लखनऊ में ऑनलाइन ठगी का नया मामला आया सामने
थाना तालकटोरा क्षेत्र का ऑनलाइन ठगी का मामला । पीड़ित के मुताबिक पीड़ित गया था थाना पारा जहां पर नही सुनी गई पीड़ित की समस्या। पीड़ित को निराश कर बिना पीड़ित की समस्या को सुने ही किया पारा थाने से वापस। मैसेज चलने के बाद तालकटोरा पुलिस को ठगी के मामले की हुई जानकारी थाना प्रभारी धनन्जय सिंह ने मामले को संज्ञान लेकर पीड़ित को मिलाया फोन। पीड़ित का कहना है कि तालकटोरा थाने पर गया ही नही था पीड़ित। मैसेज को देख कर जब तालकटोरा थाना प्रभारी धनन्जय सिंह ने पीड़ित को फोन करके बुलाया तो पीड़ित ने कल थाने आने की कही बात ।
पीड़ित का कहना है कि so साहब का आया था फोन उन्होंने हमको बुलवाया है कहा है कि आप थाने आइए और हम पूरी तरह आपकी मदद करेंगे।

Comments