नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस ने निकाली जागरूकता रैली

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस ने निकाली जागरूकता रैली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट पवन द्विवेदी



नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस ने निकाली जागरूकता रैली



लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली निकली गई। जिसमें स्वयंसेवकों ने लोगों को तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से बचने के प्रति जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र शुक्ला व पूर्व प्रभारी अमरपाल सिंह की अगुवाई में यह जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर आलमपुर ग्राम सभा के सोहाई बाग गांव पहुंची जहां स्वयंसेवकों ने नागरिकों से नशा न करने की अपील की।

लोगों को तंबाकू और अन्य हानिकारक पदार्थ के दुष्प्रभाव बताए। रैली में नव्या सोनी, विधि सिंह, सिमरन, मयंक द्विवेदी, दिव्यांशु यादव, उत्कर्ष,  आयुष आदि स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाया। रैली के समापन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों को गांव गांव जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। 


एनएसएस का विशेष शिविर 14 मार्च से

इंटर कॉलेज में आयोजित एनएसएस इकाई की योजना बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रभारी बीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 14 मार्च से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आलमपुर ग्रामसभा में आयोजित होगा। जिसमें स्वयंसेवक मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण सहित अन्य विषयों में योजना बनाकर काम करेंगे। बैठक में ग्राम प्रधान अमित कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व एनएसएस प्रभारी अमरपाल सिंह व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *