कलयुगी मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रचा था अपने ही ध्रुव का अपरहण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 August, 2020 22:56
- 3788

Crime news, apardh samachar
Prakash Prabhaw News
मुरादाबाद
रिपोर्ट, आलम वारसी
कलयुगी मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रचा था अपने ही ध्रुव का अपरहण
मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र में लगभग दस दिन पूर्व हुए 5 साल के बच्चे ध्रुव अपहरण मामले में आज पुलिस ने जो खुलासा किया। उसने एक कलयुगी मां की तस्वीर समाज के सामने आ गई, इस कलयुगी मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ये अपहरण का खेल रच डाला था, एसएसपी ने आज आरोपी मां को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार करते हुए पूरे ध्रुव अपहरण कांड का पटाक्षेप कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ी ये वो कलयुगी मां है जिसने अपने पांच साल के बच्चे ध्रुव के अपहरण का बड़ा खेल रच डाला। दरअसल घटना 7 अगस्त को उस समय सामने आई थी जब शाम को लाइन पार निवासी गौरव के बेटे के अपहरण होने से हड़कम्प मच गया था। जिसे लेकर पुलिस विभाग भी कुछ कहने से कतरा रहे था।उसने बच्चे की जान की दुहाई देते हुए मामले को उजागर न करने की मांग मीडिया से भी की थी लेकिन पुलिस दबाव के चलते बच्चे को गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया था।
मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया के सामने बच्चे की मां और उसके प्रेमी अशफाक को पेश करते ही एक कलयुगी मां का चेहरा सामने ला दिया। इसने खुद कबूल किया कि अशफाक से उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के फेस बुक पर हुई थी। उन लोगो ने तीस लाख की फिरौती इस लिए मांगी थी ताकि वो लोग तेलंगाना में जाकर एक जिम खोलेंगे और शादी करके वही बस जाएंगे।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार आरोपी अशफाक मूल रूप से तेलंगाना के ही रहने वाला है और वह लगातार इस महिला के सम्पर्क में था और वही गाड़ी लेकर अपहरण प्रकरण में ध्रुव को लेकर गाजियाबाद गया था। पुलिस ने उसकी सभी जगह की वीडियो फुटेज के आधार पर इसका खुलासा किया है।
Mother kidnap her real son
Comments