उत्तर प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अमितेश

उत्तर प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अमितेश

PPN NEWS

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

22/08/2020

ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


उत्तर प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अमितेश


फुल कॉन्टैक्ट फाइटिंग मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन इन्डिया की तरफ से अमितेश श्रीराम को उत्तर प्रदेश का परमानेंटली ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि अमितेश श्रीराम पिछले 5 वर्षो से इंडोनेशिया आइकॉन ( मिक्स मार्शल आर्ट ) से सम्मानित मास्टर रंजन सिंह राजपूत जी से प्रशिक्षण ले रहे हैं और मिक्स मार्शल आर्ट की कई बारीकियों को मास्टर रंजन सिंह राजपूत जी से सीख रहे हैं।

अमितेश श्री राम मिक्स मार्शल आर्ट (ताइक्वांडो) नेशनल प्लेयर अभी रह चुके हैं। अमितेश  राम उत्तर प्रदेश में जो भी नए मिक्स मार्शल आर्टिस्ट हैं उन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं पर काम करेंगे।

   विगत कई वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कई मेगा सीरियल, एल्बम, एयैडस में काम कर चुके हैं और कई फिल्मों से जुड़े रहे। हालिया में रिलीज हुई फिल्म मोस्ट कॉमन बुड़बक थी और आने वाले समय में बैक टू बैक कई फिल्में हैं। जिसमें कैरी ऑन जानू, लल्लनटॉप हो गया पार्ट वन और पार्ट 2 का एक साथ निर्माण होगा। इसके अलावा 1 मेगा बजट फिल्म का निर्माण होगा जोकि प्रतापगढ़ और झारखंड में शूट होगी।

 उत्तर प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अमितेश , श्री राम को इस अवसर पर कई फिल्मी हस्तियां एवं प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, मांधाता विधायक आर.के. वर्मा, सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता ने बधाई प्रदान की।

साथ ही झारखंड सेराजेम अध्यक्ष प्रेम प्रजापति, मुकेश कुमार, टेक्निकल डायरेक्टर कलीम खान, बिहार से पटना जिला अध्यक्ष संजय दुबे, गया से अध्यक्ष सुविद्या सिन्हा, वरिष्ठ खिलाड़ी अनूप सिंह, उड़ीसा अध्यक्ष मोहन पात्रा, रंजन नायक, सुमित टोपो, कोलकाता से दीपक राज, मंसूर आलम, निरंजन घोष जैसे गणमान्य लोगों ने बधाई दी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *