मोरल ग्रुप आफ कंपनी का मनाया गया 17वां विकास क्रांति दिवस
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2024 21:39
- 589

PPN NEWS
मोरल ग्रुप आफ कंपनी का मनाया गया 17वां विकास क्रांति दिवस
बलिया- बलिया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कदम चौराहा स्थित सियाराम प्लाजा हाल में मोरल ग्रुप आफ कंपनी की 17वां विकास क्रांति दिवस मनाई गई।
पूर्वांचल जोन के हेड योगेंद्र सर व ब्रांच मैनेजर जन्मेजय ने सभा को संबोधित करते हुए मोरल ग्रुप आफ कंपनी की विशेषताओं के बारे में बारीकी से बताया तथा कहा कि समस्त कंपनी के लीडरों को चाहे वह सीनियर हो या जूनियर हो अपने टीम के सभी सदस्यों को एकजुट कर तन मन धन से लग कर कंपनी की कार्य को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें तथा कहा कि मोरल ग्रुप आफ कंपनी ही एक ऐसा संस्था है जिससे गरीब से अमीर बनने का सरल माध्यम हो सकता है ।
इस कड़ी में ब्रांच मैनेजर जनमेजय ने सभी सीनियर तथा जूनियर लीडरों को प्रोत्साहित किया।
मौके पर मुख्य रूप से पूर्वांचल जोन हेड योगेंद्र यादव, ब्रांच मैनेजर जनमेजय, क्राउन एग्जीक्यूटिव अनिल कुमार यादव व मनोज कुमार वर्मा तथा प्लेटिनम डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, ताराचंद यादव( गोल्ड) , रामजी वर्मा ,राकेश कुमार, किशन कुमार तथा शुभम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments