मुख्यालय मंझनपुर स्थित नामदेव कार्यालय में आयोजित हुई शोक सभा व मासिक बैठक।
- Posted By: ANIL KUMAR
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 January, 2025 19:44
- 492

मुख्यालय मंझनपुर स्थित नामदेव कार्यालय में आयोजित हुई शोक सभा व मासिक बैठक।
कौशाम्बी। रविवार,दिनांक-26/01/2025, समय दोपहर 12:00 बजे, नामदेव दर्जी महासभा कौशांबी उत्तर प्रदेश द्वारा अपने कार्यालय में,वरिष्ठ पत्रकार,ब्यूरो चीफ,न्यू प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष स्वर्गीय सतीश नामदेव जी की पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा के साथ साथ मासिक बैठक का भी आयोजन किया गया।
इस शोकसभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नामदेव दर्जी महासभा कौशांबी जिला अध्यक्ष श्री सुशील नामदेव जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज ने एक हीरा खो दिया है,इन्होंने अपने समाज के विकास व उत्थान के लिए बहुत संघर्ष किया,वह समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहे,समाज इनका आजीवन ऋणी रहेगा। बैठक में उपस्थित संरक्षक (जे.ई.)श्री रामनरेश नामदेव जी, श्री संतोष नामदेव जी,एड.श्री विष्णु देव नामदेव जी,श्री चंद्रभान नामदेव जी, श्री संजीव नामदेव जी, श्री अनिल नामदेव जी,श्री दीपक दरजी जी श्री राजकरण नामदेव जी, पत्रकार श्री शत्रुजीत पाल जी,श्री मुकेश नामदेव जी श्री राकेश नामदेव जी,श्री अनुज नामदेव जी, पत्रकार श्री राहुल नामदेव जी,पत्रकार श्री अनिल नामदेव जी, श्री गया प्रसाद नामदेव जी,श्री राम शंकर नामदेव जी,आदि लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री सतीश नामदेव जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Comments