दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर चला प्रशासन का हंटर, लाखों का नकली खोया जब्त।

दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर चला प्रशासन का हंटर, लाखों का नकली खोया जब्त।

रिपोर्ट, अकील अहमद

नकली खोया फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की बड़ी छापेमारी, 10 कुंतल मिलावटी खोया सील

पारा क्षेत्र में हड़कंप, खाद्य विभाग ने सील की अवैध फैक्ट्री, जांच के लिए भेजे नमूने।

पारा लखनऊ। खाद्य विभाग के छापेमारी से पारा क्षेत्र में मचा हड़कंप, नकली खोया फैक्ट्री हुई सील।


​दीपावली और भाईदूज के त्योहारों पर मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर जिले भर में मिठाइयों, नमकीन, घी और तेल की जांच के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। 


​सहायक आयुक्त (खाद्य)-II विजय प्रताप ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण कर कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। इस दौरान पारा आदर्श बिहार कॉलोनी में दीपू उर्फ गोलू के घर पर बनाए जा रहे नकली खोया फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। मौके से 10 कुंतल खोया और खाद्य सामग्री को सील किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर खाद्य पदार्थों को सील किया गया।


​सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप ने बताया कि सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत परीक्षण हेतु भेजा गया है। यह अधिनियम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। खोया, घी और तेल पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *