महिला महंत से अभद्रता मामले में चार्जशीट दाखिल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 June, 2020 22:11
- 2709

Prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
महिला महंत से अभद्रता मामले में चार्जशीट दाखिल
पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी)। श्री गंगा मन्दिर की महंत मंजू मिश्रा से अभद्रता व मारपीट के प्रकरण में दर्ज मुकदमे में आज विवेचक ने आरोपी निखिल मित्तल के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ध्यान रहे कि मौहल्ला इनायतगंज स्थित श्री गंगा मन्दिर को लेकर वहाँ की महंत मंजू मिश्रा का निखिल मित्तल से विवाद चल रहा था जिसमे मंजू मिश्रा द्वारा निखिल मित्तल के विरुद्ध मन्दिर का फर्जी प्रबन्धक बनकर मन्दिर सम्पत्ति हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमे पूर्व में आरोपी निखिल मित्तल के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है उसी मुकदमे की रंजिश मानते हुए दिनांक 24 अक्टूबर को निखिल मित्तल ने मन्दिर पुजारी मंजू मिश्रा से अभद्रता मारपीट की थी जिसका मुकदमा थाना सुनगढ़ी में दर्ज हुआ था। दौरान विवेचना शिकायत होने पर एसपी अभिषेक दीक्षित ने प्रकरण की विवेचना थाना गजरौला स्थानांतरित की थी। आज सम्पूर्ण विवेचना उपरांत थाना गजरौला के रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र ने आरोपी निखिल मित्तल के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में धारा 354,323,504,506 आइपीसी में आरोप पत्र दाखिल कर दिया न्यायालय ने सुनवाई हेतु दिनांक 6 जुलाई नियत की है गैरजमानती धारा में आरोप पत्र दाखिल होने से अभियुक्त का जेल जाना तय है।
Comments