महिला सिपाही के पति ने थाने के अंदर लगाई फांसी, हुई मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 July, 2025 08:55
- 76

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
महिला सिपाही के पति ने थाने के अंदर लगाई फांसी मौत
कौशाम्बी। कोखराज थाना परिसर के अंदर सरकारी आवास में महिला सिपाही के पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और सिपाही के पति के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला सिपाही अपने पति और दो बच्चे थाना परिसर के अंदर बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे जहां महिला सिपाही के पति ने आत्महत्या कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही अनीता देवी हेड कांस्टेबल के पद पर कोखराज थाने में तैनात है उनके साथ उनके पति बलराज उम्र 45 वर्ष पुत्र रामपाल और दो बच्चे साथ में रहते हैं महिला सिपाही का परिवार मूल रूप से कानपुर जनपद के सांड थाना क्षेत्र के भौतर गांव का निवासी है गुरुवार को क्या कारण हुआ कि महिला सिपाही के पति बलराज ने अचानक पुलिस थाना के अंदर सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला सिपाही के पति की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके गांव क्षेत्र से परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और शव को देखकर के फूट फूट कर रोने लगे हैं।
Comments