लखनऊ C P के आदेश पर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह एक्टिव।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 June, 2020 09:04
- 2646

Prakash prabhaw news
लखनऊ
लखनऊ C P के आदेश पर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह एक्टिव।
डीसीपी मध्य दिनेश सिंह व एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के निर्देश पर आलमबाग पुलिस दिखी देर रात सड़को पर मुस्तैद।
नए कोतवाल आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह अपराधियों पर लगाम कसने व अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के आलमबाग पुलिस टीम को दिया सख्त निर्देश व साथ मे आलमबाग क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखने का दिया आदेश
इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर गढ़ी कनौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने देर रात चलाया बिना माक्स वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान।
इस अभियान में बिना माक्स व बीना कागज व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों का किया गया चालान व कई लोगो का काटा गया समन शुल्क।
साथ मे सभी को चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार ने बिना माक्स लगाए वाहन चलाने वालों को लगाई फटकार ।
रिपोर्टर शादाब आलम

Comments