थाना हसनगंज क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 May, 2020 17:37
- 2328

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
लखनऊ
थाना हसनगंज क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद
बीती रात थाना हसनगंज क्षेत्र डालीगंज बरौलिया इलाके मे जम कर हुआ पथराव पुलिस के नाक के नीचे अपराधी करते रहे तांडव। सुरेश नामक युवक के घर पर हुआ हमला अपराधियों ने बोला सुरेश के घर धावा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने किया हमला। जिसमे लोहे की रॉड लगने से सुरेश हुआ बुरी तरह जख्मी व सर में आई गम्भीर चोट, पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने तमंचा दिखा कर किया था घर पे हमला आसपास के लोगों में दहशत का माहौल। पीड़ित ने दी थाने पे सूचना नही हुई कोई कार्यवाही।
Comments