खटारा गाड़ियों के भरोसे विद्युत विभाग कर रहा काम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 June, 2020 22:23
- 2681

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
खटारा गाड़ियों के भरोसे विद्युत विभाग कर रहा काम
उत्तर प्रदेश में एक तरफ हाल ही में प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों के फिटनेस को लेकर काफी बवाल हुआ था। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में विद्युत विभाग खटारा गाड़ियों के भरोसे कर रहा है कंप्लेंट ठीक करने का काम। कर्मचारियों के जान के साथ औरा खिलवाड़। आपको बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों ने ही उन बसों को खटारा कह कर टाल दिया और कहा कि यह बसे किसी भी तरह से सड़क पर चलने के लिए फिट नहीं है। लेकिन वहीं राजधानी लखनऊ के विधानसभा गेट नंबर 7 के ठीक सामने विद्युत उपकेंद्र की एक ऐसी भी तस्वीर है। जो शायद शासन के उन अधिकारियों को दिखाई नहीं देती। जिन्होंने उन बसों को खटारा साबित किया था और उनकी फिटनेस पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया था। अब सवाल यह उठता है कि विद्युत विभाग की खटारा जीप जिसकी बॉडी और चेचिस दोनों अलग अलग नजर आते हैं।
जीप जिस समय चलती तो ऐसा लगता है की जीप की बॉडी कहीं और गिर जाएगी और चेचिस कहीं और चली जाएगी। इस जीप से विधानसभा के इर्द-गिर्द में कंप्लेंट ठीक करने का कार्य किया जाता है। वीडियो में तस्वीरों में आप साफ-साफ देख सकते हैं। इस जीप की क्या दशा है। ऐसे में अगर किसी भी कर्मचारी के साथ या किसी अन्य व्यक्ति के साथ कोई घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? विद्युत विभाग या सरकार यह प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ है।
Comments