कार मालिक की लूटपाट के बाद हत्या, सीतापुर की झाड़ियों में मिला शव
- Posted By: Nawab
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 October, 2025 21:18
- 156

crime news, apradh samachar
पत्रकार निर्मल यादव .. PPN NEWS
लखनऊ।पारा क्षेत्र से लापता कार मालिक की गुत्थी ने पूरे इलाके को झकझोर कर दिया है। बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी 27 वर्षीय योगेश कुमार पाल बीते 29 सितंबर की शाम छह बजे ओला बुकिंग पर कार लेकर सीतापुर के लिए निकले थे। लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। अगले दिन भी कोई खबर न मिलने पर उन्नाव के डालखेड़ा निवासी उनके ससुर बद्री ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसी बीच मंगलवार देर रात सीतापुर के पिसवा थानाक्षेत्र के सरियापुर–फुकहा मार्ग किनारे ग्राम प्रधान रमेश यादव की सूचना पर पुलिस ने झाड़ियों से एक अज्ञात शव बरामद किया। शिनाख्त की कोशिशें तेज हुईं और बृहस्पतिवार सुबह शव की पहचान योगेश पाल के रूप में हो गई। पश्चिमी डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और मुँह पर टेप चिपका था। साफ है कि पहले योगेश के साथ मारपीट की गई और उसके बाद हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी पर सीतापुर के एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल की। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सीतापुर और लखनऊ पुलिस जांच में जुटी हुई है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।
Comments