जीवो पर दया करो यह प्रकृति के श्रंगार है - -भोंडल अग्रहरि
- Posted By: Anil Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 February, 2024 21:14
- 1096

PPN NEWS
रिपोर्ट-अनिल कुमार
जीवो पर दया करो यह प्रकृति के श्रंगार है - -भोंडल अग्रहरि
कौशाम्बी। सदर तहसील के अंतर्गत विकाश खंड सरसंवा के चम्पहा बाजार स्थित अग्रहरि स्वीट मार्ट के मालिक भोंदल अग्रहरि ने प्रतिदिन पक्षियों को दाना देते है जिससे पक्षियों और मालिक के बीच एक अनूठा प्रेम देखने को मिला आपको बता दे की यहाँ पर प्रतिदिन पक्षियां हजारों की झुण्ड मे आते है भोंदल अग्रहरि का कहना है की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को दाना डालने से शिक्षा में उन्नति, एकाग्रता में बढ़ोतरी और संतान की रक्षा होती है। घर में सुख- समृद्धि आती है। पक्षियों को दाना डालने से घर का क्लेश दूर होता है, परिवार के सदस्यों के बीच का तनाव खत्म होता है और पारिवारिक शांति प्राप्त होती है।और वही के लोगो का भी कहना है की यहाँ पर काफ़ी पक्षियों का आना जाना लगा रहता है अग्रहरी स्वीट मार्ट की तरफ से पक्षियों को सेव नमकीन खाने के लिए देते है ऐसे मे अभी भी पक्षियों के प्रति प्रेम की भावना है लोगो की जहाँ पर दूसरे तरफ पक्षियां बहुत कम देखने को मिलते है लेकिन चम्पहा बाजार मे अग्रहरी जी द्वारा इस पहल से अभी भी पक्षियाँ दिखाई देते है
Comments