जमीनी विवाद में हुई मारपीट जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी इत्यादि!दो की हालत गंभीर?
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 September, 2020 23:16
- 2209

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
01/09/2020
रामपुर संग्रामगढ़ प्रतापगढ़/घटना लालगंज तहसील के तहत आनेवाले हरनाहर के पास गौरी का बन नामक गाँव की है जहाँ पर आज सुबह लगभग8बजे अचानक दो पक्छ में जमीनी विवाद के चलते जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी इत्यादि से दो लोगो को गंभीर चोट लगी: जिसमे उमा शंकर मिश्रा65 वर्ष व राधेश्याम मिश्रा50वर्ष एवम मालती45 की हालत गंभीर है?प्राप्त जानकारी केअनुसार पड़ोस के रहने वाले शिवमूर्ति मिश्र 80वर्ष;मानु मिश्र45 प्रभात35 व 8 की संख्या में अचानक उमाशंकर के घर धावा बोलकर किये लहू लुहान जिसमे मौके पर पहुची एम्बुलेंस व पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जिसमे उमाशंकर राधेश्याम की हालत गंभीर देख प्रयागराज किया गया रेफर
Comments