जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 June, 2020 17:56
- 2334

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
आजमगढ़।
जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
आजमगढ़ में जमीनी विवाद की घटनाएं आम हो गई है,आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के लपसीपुर गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला है जहां पर जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है , लेकिन सभी आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
आजमगढ़ में जमीनी विवाद की घटना आम हो चली है ऐसे में आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के लपसीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद एक पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है हालांकि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अभी भी आरोपी खुले घूम रहे हैं और सुलह करने का दबाव बना रहे हैं , लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की है तो वहीं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रोफ़ेसर त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जो भी निष्पक्ष कार्रवाई होगी वह की जाएगी उन्होंने जहानागंज इंस्पेक्टर को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया है !
Comments