मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में मुस्लिम भाइयों ने होली के फाग की टोली पर फूलो वर्षा कर आपसी प्रेम सौहार्द की मिशाल पेश की।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 March, 2025 21:18
- 27

लखनऊ
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में मुस्लिम भाइयों ने होली के फाग की टोली पर फूलो वर्षा कर आपसी प्रेम सौहार्द की मिशाल पेश की।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में पिछले कई दशकों से परंपरागत फाग गीतों का आयोजन होने के साथ गांव में विभिन्न मंदिरों से होते हुए लोगों की टोली भ्रमण करते हुए मऊ के चिकमंडी मोहल्ले पहुंची तो वहां मौजूद आमिर सिद्दीक़ी, राजू(रज्जू), इमरान सिद्दीक़ी, जावेद, राशिद, हाफिज सईद, तौहीद,अख़्तर हुसैन टोली पर फूलों की वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब का सन्देश दिया टोली में मौजूद आशीष चतुर्वेदी, रंजीत यादव, राहुल मिश्रा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुणेश प्रताप सिंह(दल्लू), भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार आशीष द्विवेदी(स्वतंत्र भारत),राजेश कुमार, महेश लोधी समेत काफी संख्या में मौजूद लोगों सभी आभार जताया।
Comments