फ़ायर फाइटर्स ने हॉस्पिटल को किया सैनिटाइज
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 June, 2020 03:18
- 2740

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
फ़ायर फाइटर्स ने हॉस्पिटल को किया सैनिटाइज
स्थान :- लखनऊ
कोरोना महामारी में फ़ैले संक्रमण के ख़तरे को ख़त्म करने के लिए फ़ायर डिपार्टमेंट मुस्तैद है. संक्रमण के खिलाफ फ़ायर फाइटर्स लगातार ऑन ड्यूटी जगह जगह सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है. आज सुबह एक हॉस्पिटल को फ़ायर फाइटर्स ने सैनिटाइज किया।
कोरोना के संक्रमण के खिलाफ जनहित की सेवा में फ़ायर फाइटर्स जान जोख़िम में डालकर लगातार ड्यूटी कर रहे है . लोगो को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लगातार सैनिटाइनेशन का काम किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पहली बार वजीरगंज स्थित ऑलमाईटी हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया गया . चौक और आलमबाग की फ़ायर ब्रिगेड गाड़ियों में कैमिकल भरकर पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया गया . फ़ायर फाइटर्स ने हॉस्पिटल के आलावा आस पास की जगहों को भी सैनिटाइज किया. आपको बता दे कि फ़ायर फाइटर्स लगातार पिछले कई महीनो से जगह जगह सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है. इसके लिए बकायदा उन्हें कई जगह सम्मानित भी किया जा चुका है।

Comments