यूपी सरकार का बड़ा एक्शन प्लान - जानिए कहाँ चलेगी हेलीकॉप्टर टैक्सी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 May, 2022 19:18
- 1407

PPN NEWS
यूपी सरकार का बड़ा एक्शन प्लानआगरा-मथुरा के बीच चलेगी हेलीकॉप्टर टैक्सी
सड़कों पर ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को मिलेगी निजात
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सड़कों पर दिनोदिन बढ़ते जा रहे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को आपस में हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस से जोड़ने की कवायद में तेजी से जुटी है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से विभिन्न शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मंशा के साथ यह योजना जल्द ही शुरू होगी।
पहले चरण में राज्य सरकार ने उन शहरों का चुनाव किया है जो पर्यटन के लिहाज से समृद्ध हैं उनमें चार जिलों वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और आगरा को शामिल किया गया है। इसी के तहत राज्य सरकार जल्द ही मथुरा और आगरा के बीच हेली टैक्सी शुरू करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण और संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। आगरा और मथुरा के गोवर्धन में हेलीपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर भी मंगाए हैं।
सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को हेलीपैड के निर्माण के अलावा संचालन और रखरखाव का काम दिया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य पर्यटन स्थलों पर भी हेलीपोर्ट बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
पर्यटक हेलिकॉप्टर से आगरा दर्शन में ताजमहल, सिकंदरा किला, फतेहपुर सीकरी जैसे पर्यटक स्थल ऊपर से देख सकेंगे। वहीं पर्यटक मथुरा में मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और नंदगांव का हवाई दर्शन भी कर सकेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हेलीकॉप्टर टैक्सी योजना की शुरुआत वर्ष 2018 की थी।
हेलीकॉप्टर टैक्सी की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, 31 मई को लखनऊ के पर्यटन विभाग कार्यालय में दोपहर 12 बजे प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 जून तक रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन किया जा सकता है। रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए वेबसाइट etender.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Comments