गाय को कटने के जुर्म मे सरगना हूआ गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 June, 2020 15:02
- 1888

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 8 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
गाय को कटने के जुर्म मे सरगना हूआ गिरफ्तार
थाना चरवा अंतर्गत कल दिनांक 08.06.20 को ग्राम अरई सुमेरपुर में एक स्थान पर गौ वंश के कटे हुए अवशेष पाए जाने की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 107/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम से संबंधित तीन अभियुक्तों (1) अब्दुल अमरुल शेख पुत्र गुबसरे निवासीअरई सुमेरपुर (नटों का डेरा) थाना चरवा (2) सामिद अली पुत्र स्वः शौकत अली निवासी ग्राम चपहुआ थाना चरवा (3) गुफरान पुत्र स्वः बिक्कन निवासी सालेपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी के कब्जे से एक अदद चापड बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार माननीय न्यायालय भेजा गया ।

Comments