ग्राम पंचायतों में प्रधान के पैदल होते ही सफाई कर्मी हुए मनमौजी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 February, 2021 22:17
- 683

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-22-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
ग्राम पंचायतों में प्रधान के पैदल होते ही सफाई कर्मी हुए मनमौजी
कौशाम्बी। कौशाम्बी ब्लाक के ग्राम पंचायत विंदाव में सफाई कर्मचारी के लापरवाही से गंदगी से बजबजा रही है।नालिया और सफाई कर्मी सिर्फ खाना पूर्ति हेतू एक रास्ते में सिर्फ झाड़ू लगा कर दिन भर की ड्यूटी दिखा देते हैं। और नालियों मे गंदगी व कीचड़ भरा रहता है। जिससे गांव में बीमारी फैलने का डर बना रहता है । ग्रमीणों में काफी आक्रोश है।
जिससे होने वाली बिमारी का डर लोगों में बना रहता है और गांव के लोगों का कहना हैं कि इसकी शिक़ायत जिम्मेदार अधिकारी से भी की जा चूकी हैं फिर भी सफाई कर्मी अपने रवैए से बाज नही आता हैं अनिल, इन्द्र भान, मनोज,भीम,श्रीकेश, राकेश,आदि लोगों का कहना हैं।
Comments