थाना जेठवारा में टॉप 10 गैंगस्टर मैं वांछित बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 September, 2020 05:12
- 2191

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
थाना जेठवारा में टॉप 10 गैंगस्टर मैं वांछित बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रतापगढ़- थानाध्यक्ष जेठवारा संजय पांडेय को मिली बड़ी कामयाबी,थाना के टॉप टेन अपराधियों में चौथे व आठवें, नंबर का गैंगस्टर में वांछित बदमाशों को जेठवारा थानाध्यक्ष ने किया गिरफ्तार, सोमवार को थाना इलाके के सराय नाहर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो बदमाशों को जेठवारा थानाध्यक्ष संजय पांडे ने गिरफ्तार करके भेजा जेल, मिली जानकारी के अनुसार संजय पांडेय ने जब से जेठवारा थाने का कमान संभाला है, पूर्व में चल रहे वंचितों की लगातार गिरफ्तारी की है, तेजतर्रार थानाध्यक्षों में संजय पांडेय की होती है गिनती, थाना क्षेत्र के अपराधियों का पसीने छुड़ाने में माहिर है संजय पांडेय, बदमाशों के खिलाफ करते हैं सख्त कार्रवाई,संजय पांडेय ने जेठवारा इलाके के बदमाशों के खिलाफ लगातार की कार्रवाई, लगातार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों एवं बदमाशों में मचा हड़कंप। पुलिस कार्यवाही से डर डर के जीने लगे बदमाश। बदमाशों को पुलिस का खौफ आप साफ नजर आता है।

Comments