एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला चोर चढ़ा पब्लिक के हत्थे।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 May, 2020 23:12
- 4209

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला चोर चढ़ा पब्लिक के हत्थे।
जनपद अमेठी में यस बैंक के एटीएम से चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां चोर यस बैंक के एटीएम में पब्लिक से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की करता था चोरी यस बैंक के एटीएम में चोर चढ़ा पब्लिक के हत्थे पब्लिक ने पकड़ कर किया जमकर पिटाई मौके पर मौजूद चोर का दूसरा साथी पब्लिक कि पिटाई देखकर मौके से फरार। आप को बताते चलें यह कोई नया मामला नहीं है जी हां आज कल एटीएम कार्ड बदलकर पैसे ठगना आम बात हो चुका है आये दिन कही ना कही ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं जनपद में कहीं ना कहीं इन शातिर चोरों के शिकार कोई ना कोई होता रहता हैं जैसे कभी अमेठी तो कभी गौरीगंज तों कभी तिलोई तों कभी मोहनगंज तों कभी जगदीशपुर आदि जगहों पर आये दिन कोई ना कोई ऐसी घटनाओं को अंजाम देता रहता हैं।ए ऐसे शातिर चोर हैं अभी तक पुलिस हिरासत से बहुत दूर है। पुलिस हिरासत से दूर क्यों ना रहे पुलिस को मलाई कौन खिलाएगा भैया पुलिस अपनी मलाई खा रहीं हैं चोर अपनी मलाई खा रहे हैं लेकिन मर रही हैं पब्लिक मर रहा है किसान किसान का पैसा नहीं है साहब किसान का तो सिर्फ कागज है पैसा तो बड़े लोगों का होता है साहब किसान का पैसा चोरी हो जाए तो पुलिस बोलती है कितने पैसे क्यों निकाले क्या करना था कैसे निकले कितनी नोटे थी किस प्रकार कि नोटे थी हाय किसान हाय किसान हाय हाय किसान कही बात किसी नेता की पड़ जाए तो पुलिस के हाथ पांव फूल ने लगते हैं जैसे आजम खान को तों आप लोग जानते होंगे डीएम एसपी जब तक खाना नहीं खाते जब तक भैंस नहीं मिल जाती साहब।
Comments