एसपी की दरियादिली से चहक उठा पुलिस लाइन्स

एसपी की दरियादिली से चहक उठा पुलिस लाइन्स
प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। जून 21, 2020



एसपी की दरियादिली से चहक उठा पुलिस लाइन्स 


महज 48 घण्टे में सिपाहियों के बैरक में लगा कूलर, गर्मी से मिली निजात


सिपाहियो ने एसपी अभिनन्दन का किया अभिनन्दन, दिल हुआ बाग बाग


कौशाम्बी। 40 डिग्री के तापमान में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने वाले सिपाहियो के दर्द को जिले के मुखिया अभिनन्दन ने एहसास किया है। भीषण गर्मी में अपनी ड्यूटी में मुस्तैद सिपाहियो को अब गर्मी से निजात मिल गयी है। पुलिस लाइन्स में स्थित बैरक में एवं गार्द में पंखे की जगह अब कूलर की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक द्वारा करा दी गयी।

अपनी ईमानदारी एवं निष्पक्ष कार्यशैली से आईपीएस अभिनन्दन ने महज 07 माह के कार्यकाल में कौशाम्बी की जनता का दिल जीत लिया। फरियादियो की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनना, निस्तारण कराना एवं अपने अधीनस्थों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन कर इनाम एवं दंड देना उनकी कार्यप्रणाली में शामिल है।

एसपी अभिनन्दन को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस लाइन्स के आवासीय बैरक एवं गार्द में सिपाही निवास कर रहे है जंहा पर पंखे के अलावा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही है।सिपाही गर्मी में त्राहि माम कर रहे है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरआई को तत्काल कूलर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद आनन -फानन महज 48 घण्टे में बैरक एवं गार्द में कूलर की व्यवस्था करा दी गयी। एसपी की इस दरियादिली की पूरा पुलिस महकमा प्रशंशा कर रहा है।

*रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)*
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *