विधुत विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली

विधुत विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली

विधुत विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली 


लखनऊ निगोहां एक मुश्त समाधान योजना को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को निगोहां कस्बे में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया ।


 विधुत उपभोक्ता जागरूक रैली अधिशाषी अभियंता  मोहनलालगंज, एसडीओ समेसी के नेतृत्व में निगोहां पावर हाउस से निगोहां कस्बा के साथ कई गांवों में बाइक रैली निकाल कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया ताकि ओटीएस स्कीम के दूसरे चरण के अंतिम दिन विधुत उपभोक्ता  पंजीकरण कराकर छूट का लाभ ले सके। इस रैली में अधिशासी अभियंता, श्रवण कुमार सिंह अवर अभियंता निगोहां सचिन श्रीवास्तव, अवर अभियंता समेसी आशीष कुमार तथा निगोहां और समेसी के समस्त लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

सतविंगर यादव उपखण्ड अधिकारी निगोहां जे ई सचिन श्रीवास्तव जे ई समेसी आशीष कुमार  सूरजमिश्रा, विनय मिश्रा शाश्वत शुक्ला दिनेश त्रिवेदी अनिल वर्मा रविंद्र शम्भू,अंगद, लाला, मेवा, चंद्रभूषण आदि।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *