श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जेपी गुप्ता ने दिए 1 लाख 11हजार रुपये
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 February, 2021 21:01
- 1056

PPN NEWS
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जेपी गुप्ता ने दिए 1 लाख 11हजार रुपये
गोसाईगंज अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के क्रम में शनिवार 13 फरवरी 2021 को गोसाईगंज नगर भूमिजा सदन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इसमें गोसाईगंज नगर के जेपी गुप्ता पुत्र स्वः त्रिलोकी नाथ गुप्ता इस समय एडीएम रामपुर में है उन्होंने ने रामपुर से चलकर गोसाईगंज पहुंच कर इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण में एक लाख 11 हजार रुपये प्रदान किया। इसी के साथ 11हजार अपने पुत्र आयुष गुप्ता के नाम एवं 11000 अपनी माता श्रीमती जानकी देवी के नाम से श्री राम जन्मदिन निर्माण दान दिया। इसके अलावा उनकी पत्नी गुप्त दान भेजकर श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान किया।
इसी के साथ गोसाईगंज नगर के महेश कसौधन 11 हजार, गणेश जायसवाल 11 हजार, गोपी नाथ 5100, उत्तम ज्वेलर्स 5100, आनंद 5100 अमित कसौधन 5100, आनंद गुप्ता 5100, अशर्फीलाल कसौधन 5100, विजय कसौधन डिटर्जेंट पाउडर 5100, राम जी सोनी 5051, राम कुमार कसौधन 2100, उमानाथ 2100 मंदिर निर्माण में डॉ. अनिल मिश्रा जी को समर्पण निधि का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर दान बहादुर सिंह प्रदीप जयसवाल ओमप्रकाश सोनी मोहित गुप्ता अवधेश स्वर्णकार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments