राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन समित का दिल से आभार व्यक्त किया दीपक पाण्डेय
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 June, 2020 14:45
- 3565

PRAKASH prabhaw news
प्रयागराज
रिपोर्ट --- शिव शंकर यादव
राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन द्वारा किया गया नियुक्ति प्रयागराज मेजा में
प्रयागराज/ मेजा
--- राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन समित जो की समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनी संस्था चला रही है जो की अपनी संस्थान के द्वारा किया दीपक पाण्डेय जी को मेजा विधानसभा क्षेत्र में पद भार नियुक्ति किया आपको बताते चले राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन समित जो की समाजिक कुरीतियों और गरीबों की मदद करता है यह अपनी संस्था के द्वारा प्रयागराज मेजा क्षेत्र में दीपक पाण्डेय जी को ( तहसील सह मीडिया प्रभारी ) के पद भार पर नियुक्त किया और अपने संगठन समित की बारें में जानकारी प्रदान किया बताते चले दीपक पाण्डेय जो की मेजा क्षेत्र के यह समाजिक कुरीतियो और लोगों की मदद के लिए दिन रात खड़े रहते हैं दीपक पाण्डेय ने कहा की लोगों की मदद के लिए एक अच्छी सोच की जरूरत है और कुछ नहीं और इन्होंने बताया की हम लोगो की मदद करने के लिए हर दम कोशिश करते हैं और इन्होंने राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन समित का दिल से आभार व्यक्त किया जो की संगठन ने इनको मेजा क्षेत्र में पदभार संभालने के लिए दिए और भी नियुक्ति किया गया राष्ट्रीय नारायणी सेना तहसील अध्यक्ष मेजा से दिलीप शुक्ला के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अंकित शुक्ला, मंत्री पियूष तिवारी, मीडिया प्रभारी नितेश शुक्ला (मोनू). सह मीडिया प्रभारी दीपक पांडेय व कोषाध्यक्ष सुभम मिश्रा के रूप में है सभी पदाधिकारी ने एक दुसरे को हार्दिक बधाई भी दिया!
Comments