मौत बन कर घूम रहे सांड़ के हमले से हुई एक वृद्ध की मौत
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 14 May, 2020 20:29
 - 3120
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मौत बन कर घूम रहे सांड़ के हमले से हुई एक वृद्ध की मौत
लालगंज रायबरेली। सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी लोगों की मौत का सबब बन रहे हैं। गुरूवार को एक मवेशी ने वृद्ध पर हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। कस्बे के अम्बेडकर मार्ग निवासी शिवराज सिंह (80) गुरूवार की सुबह घर के बाहर टहल रहे थे। तभी वहां सें जा रहे एक सांड़ ने अचानक उन पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। परिवारीजन उन्हें लेकर लालगंज अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के बाद शिवराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर पत्नी रामपती आदि परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वह दो पुत्रों भीम सिंह व संजीव सिंह के पिता थे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments