डायल 112 पुलिस की करतूत जबरदस्ती वसूली और छिनेती
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 June, 2020 20:48
- 1527

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 6 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
डायल 112 पुलिस की करतूत जबरदस्ती वसूली और छिनेती
पिपरी/नेवादा के डायल 112 वाहन संख्या 1205 में तैनात सिपाही दरोगा इन सब की मिलीभगत से 3 जून 2020 दिन बुधवार को ब्यूर घाट से लदे रामायण यादव का ट्रैक्टर बालू लेकर रमन्ना सहित जा रहा था लेकिन किसी क्षेत्रीय दबंग नेता के फोन करने पर डायल 112 आगे से आकर जोकि उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया गया ना इसको कोई ऑनलाइन शिकायत किया डायरेक्ट दरोगा के फोन पर फोन करके उस ट्रैक्टर को जबरदस्ती पकड़ा गया उसके बाद उस ट्रैक्टर के ड्राइवर को रुकवा कर मारा पीटा जबरिया उसके पास से ₹12000 और उसका टच मोबाइल उसमें के राय सिपाही तैनात उसको जबरदस्ती उसका रवाना फाड़ दिया और उससे पैसे और मोबाइल छीन लिया उसके बाद उसको चायल चौकी की चौकी इंचार्ज बुलवाकर उस ट्रैक्टर को सीज करवा दिया यह सब क्या राम वाहन स्वामी रामायण यादव बहुत ही परेशान है वह आज इसकी कार्रवाई मांग रहे हैं
Comments