दरोगा ने मांगे लाख रुपए घूस, आडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ वायरल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 July, 2020 17:15
- 3325

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़।
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दरोगा ने मांगे लाख रुपए घूस, आडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ वायरल
धूस मांगते दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकदमा लिखने के बाद सब काम होता है विवेचक का और उस मामले में की विवेचना कर रहा है उक्त दरोगा। विवेचक दरोगा चाहे तो जिधर चाहे उधर बयान बदलवा सकता है।लॉक डाउन में 164 सीआरपीसी का बयान तो होना नहीं है 161 सीआरपीसी में तो बयान लिखता है विवेचक दरोगा अपने हिसाब से लिख देते हैं बयान ।
दस,बीस हजार में कुछ नही होगा एक लाख की व्यवस्था करो । खेत बेचो चाहे कुछ भी करो मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।
रानीगंज में तैनात दरोगा और पीड़ित के वकील के बातचीत का बताया जा रहा ऑडियो। वकील और दरोगा के बीच बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बीते कुछ दिन पहले थाने के अंदर एक अधेड़ की हत्या भी हो चुकी है। फिर भी पुलिस कर्मी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को तैयार नहीं हैं।उत्तर प्रदेश में जहाँ अपराध चरम सीमा पर है वहीं पुलिस की कार्यशैली बेहद शर्मनाक है।
Comments