*दलित युवती के साथ गांव के एक युवक ने किया दुष्कर्म*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 October, 2020 14:24
- 2212

PPN NEWS
प्रतापगढ़ ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
06/10/2020
दलित युवती के साथ गांव के एक युवक ने किया दुष्कर्म*
कंधई थाना के अंतर्गत कोनी राजमल पुर गांव में रात्रि 2:00 बजे सूने घर मैं मौजूद अकेली युवती के साथ चंद्रकेश पुत्र रामनाथ वर्मा 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म मां के इलाज के लिए युवती का पिता लेकर सुल्तानपुर गया था ससुराल में गया था शोरगुल होने पर पड़ोसी ने युवक को पकड़ लिया 112 डायल करके घटना की सूचना पुलिस को दी 112 डायल के सिपाहियों ने युवक को लाकर थाना कंधई में बैठा दिया है। मामले को रफा-दफा करने के लिए थाने के बाहर पीड़िता के मां-बाप पर दबाव व पंचायत करके सुलह समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता व पीड़िता के परिवार वालों का का कहना है। कि युवक शादी करके लड़की को बाइज्जत अपने साथ रखें खबर लिखे जाने तक मान मनउवल व पंचायत चल रही है।

Comments